दूसरा वनडे हार कर टीम इण्डिया ने गंवाई बादशाहत

हैमिल्टन। 
वर्षा से बाधित भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत टीम इंडिया को 15 रनों से हरा दिया। 
42 ओवरों के इस मैच में 297 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अंतिम ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन ही बना सकी। हालांकि, अंतिम ओवर में तीन गेंदें शेष थी, लेकिन बारिश आने के कारण अंपायरों ने मैच खत्म करने की घोषणा की जिसके बाद मेजबान टीम को 15 रनों से विजयी घोषित कर दिया गया। 
टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक 78 रनों की पारी उपकप्तान विराट कोहली ने खेली, जबकि कप्तान एम एस धोनी ने 56 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
न्यूजीलैंड से लगातार दो वनडे हारने के कारण टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग का ताज गंवा दिया है। हार से पहले रैंकिंग मे नंबर एक पर काबिज भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिस्क गई है। आस्ट्रेलिया टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।
वर्षा के कारण 42-42 ओवरो के इस मैच में न्यूजीलैंड ने 271 रन बनाए थे। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया गया। 
दूसरा वनडे हार कर टीम इण्डिया ने गंवाई बादशाहतलक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट सस्ते में ही गंवा दिया। शिखर धवन इस मैच में भी नहीं चले और महज 12 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने से धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.4 ओवरों में महज 22 रन जोड़े। 
टिम साउदी ने ही दूसरा झटका देते हुए रोहित शर्मा को विकेट के पीछे लपकवा पैवेलियन की राह दिखाई। रोहित 34 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से महज 20 रन बनाए। 
तीसरा झटका अजिनक्या रहाणे के रूप में लगा है। रहाणे मिचेल मैक्कलेनागम की गेंद पर विकेटकीपर रोंची को 36 रन के निजी स्कोर पर कैच थमा बैठे। दोनों ओपनरों के सस्ते में आउट होने के बाद रहाणे ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 13.5 ओवरों में अहम 90 रन जोड़े। 
टिम सउदी ने विराट कोहली को 78 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तगड़ा झटका दिया है। अपनी 65 गेंदों की पारी में कोहली ने 7 चौके और दो छक्के लगाए। आउट होने से पहले कोहली ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 6 ओवरों में 37 रन जोड़े। 
कायली मिलस ने सुरेश रैना को 35 रन के निजी स्कोर पर टिम सउदी के हाथो लपकवा पैवेलियन की राह दिखाई। आउट होने से पहले रैना ने कप्तान एम एस धोनी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 62 रन जोड़े। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। 
एंडरसन ने पहले कप्तान को 56 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया। तीन गेंदों बाद जडेजा को 12 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर एंडरसन ने टीम इंडिया की जीत की बची खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 
आठवां विकेट रविचंद्रन अश्विन के रूप मे गिरा जो महज पांच रन बनाकर टिम सउदी के शिकार बने। उस समय भारत का स्कोर 265 रन था। स्कोर में अभी 10 रन ही जुड़े थे की भुवनेश्वर कुमार के रूप में टीम को नौवां झटका लगा। 
इससे पहले, वर्षा से बाधित मैच में मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 297 का लक्ष्य दिया। मार्टिन गुप्तिल (44), केन विलियमसन (77), रॉस टेलर (57) और कॉरी एंडरसन की 44 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत निर्घारित 42 ओवरों मे 271 रन बनाए। हालांकि, मैच में दो बार बारिश आने के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत टीम इंडिया को 297 का लक्ष्य दिया गया है। बारिश आने के कारण मैच 42-42 ओवर का कर दिया गया। 

जब एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक समय लग रहा था कि मेजबान टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच जाएगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 300 के अंदर ही रोक दिया। कायली मिल्स (2) और विकेटकीपर एल रोंची 18 रन बनाकर नाबाद लौटे

इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 7 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना को एक एक विकेट मिला।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राइडर (20) को सस्ते में धोनी के हाथों कैच आउट कराकर दिलाई। इसके बाद, गुप्तिल और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

सुरेश रैना ने मार्टिन गुप्तिल को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। आउट होने से पहले, गुप्तिल ने केन विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। 

तीसरा विकेट केन विलियमसन के रूप में गिरा। विलियमसन ने 5 चौकों की मदद से 85 गेंदो मे 77 रन बनाए। विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 13.2 ओवरों में 60 रन जोड़े। 

ईशांत शर्मा ने कोरी एंडरसन को शिखर धवन के हाथों लपकवा टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। एंडरसन ने महज 17 गेंदों मे 5 छक्कों और दो चौकों की मदद से 44 रन ठोक डाले। 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर कुछ हद तक ब्रेक लगाने में सफलता हासिल की। शमी ने पहले कप्तान ब्रेडन मैकुलम को बिना खाता खोले पैवेलियन की राह दिखाई। इसके एक रन बाद शमी ने रॉस टेलर को 57 रन के निजी स्कोर पर कप्तान धोनी के हाथों लपकवा अपना तीसरा विकेट हासिल किया।

भुवनेश्वर कुमार ने नथान मैकुलम को महज एक रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर मेजबान टीम को सातवां झटका दिया। 


बारिश ने रोका मैच

मैच में बारिश ने दो बार खलल डाली। दूसरी बार बारिश तब आई जब 34वां ओवर चल रहा था। बारिश तेज आने के कारण अंपायरों ने मैच को रोकना ही बेहतर समझा। अब मैच 42-42 ओवरों का होगा। 


वैसे भारत को अपने नंबर वन के ताज को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है क्योंकि यह मैंच हारते ही वह वनडे रैंकिग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा और आस्ट्रेलिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top