अगर इस गांव में शराब पी तो...
मेहंदीपुर बालाजी।
शराब के अभिशाप से बचाने के लिए राजस्थान के दौसा जिले के उदयपुरा के ग्रामीणों ने अनूठी पहल की है। मेहंदीपुर बालाजी कस्बे के नजदीक इस गांव के ग्रामीणों ने शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है साथ ही नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने का फैसला सुनाया है। इस फैसले पर पूरे गांव ने सहमति दी है।
निगरानी के लिए बनाई कमेटी
इस गांव के अधिकांश लोग मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में दुकान या मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं। रोक के बावजूद शराब का सेवन करते पाए जाने पर पंच-पटेलों ने दोषी व्यक्ति पर 2100 रूपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। जुर्माना वसूलने के लिए ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन भी किया है, जो कि जुर्माने से जमा राशि को धार्मिक कार्यो में व्यय करेगी।
बंद हुई महफिलें, छाया सुकून
एक ग्रामीण ने बताया कि शाम ढलते ही जगह-जगह लगने वाली शराबियों की महफिलें अब बंद हो चुकी है। इसके बाद अब घरों में सुकून लौट रहा है। व्यवसाय कर दिनभर की मजदूरी घरों में जमा होने से महिलाओं के भी चेहरे खिले है। महिलाओं ने बताया कि शराब के सेवन से घर में आए दिन झगड़ा होने की नौबत बनी रहती थी तथा मारपीट की घटनाएं तो आम हो गई थी। लेकिन शराबबंदी के बाद अब घरों में सुख-चैन बना हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें