सब्सिडी के 9 ही सिलेंडर 12 नहीं , सरकार का ऎलान
सरकार ने शनिवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा कर जनता को महंगाई का एक और डोज दिया था। अब फिर जनता के लिए बुरी खबर है। सरकार ने साफ कर दिया कि सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। यानी आपके घर में पूरे साल में सब्सिडी के 9 ही सिलेंडर आएंगे, न की 12।
तिरूवनंतपुरम।
सरकार ने शनिवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा कर जनता को महंगाई का एक और डोज दिया था। अब फिर जनता के लिए बुरी खबर है। सरकार ने साफ कर दिया कि सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। यानी आपके घर में पूरे साल में सब्सिडी के 9 ही सिलेंडर आएंगे, न की 12।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि सरकार की सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 करने की कोई योजना नहीं है। मोइली ने शनिवार को कोच्चि में कहा, गैस की मौजूदा कीमतों में बढ़ोतरी का भार जनता पर केवल 10 प्रतिशत पड़ेगा। हमारे पास आभी ऎसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
मोइली ने कहा कि सभी योग्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले सिलेंडर मिल रहे हैं। मोइली ने आशा जताई की गैस के दामों में वृद्धि से यूपीए सरकार को चुनाव में कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। साथ ही मोइली ने कहा कि सरकार तेल कंपनियों से डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बदलाव का अधिकार वापिस नहीं लेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें