एसडीएम ने किया विधालयों में मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का औछक निरीक्षण

षिक्षा की गुणवत्ता की भी ली जानकारी, मीनू के अनुसार बना विधालयों में पोषाहार

जैसलमेर, 10 जनवरी/ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विधालयों में मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विधालयों में पकाए जा रहे पोषाहार व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं साथ ही बने पोषाहार को चख कर उसका स्वाद लिया।
उपखण्ड अधिकारी चारण ने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय थईयात, उच्च प्राथमिक विधालय बासनपीर दक्षिण, राजकीय प्राथमिक विधालय जैरात, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भागू का गांव, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय एवं प्राथमिक विधालय भागू का गांव, माध्यमिक विधालय बासनपीर जूनी का आकस्मिक निरक्षण कर पोषाहार व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी विधालयों में रसोईघर में बन रहे पोषाहार को देखा। उन्होंने विधालय के प्रधानाध्यापको एवं पौषाहार प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे पोषाहार की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे एवं साथ ही जहां पोषाहार का स्टाॅक रखा जाता है उसकी सुरक्षा भी बनी रही उस पर भी नियमित रूप से नजर रखे।
उन्होंने संस्था प्रधानों से विधालय में नामांकित विधार्थी एवं रोजाना कितने विधार्थी पोषाहार ग्रहण करते है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने भोजन पकाने वाली महिलाओं से भी उनको दिए गए मानदेय के बारे में पूछताछ की। सभी विधालयों में माह दिसम्बर तक का मानदेय का भुगतान किया हुआ पाया गया। उन्होंने संस्था प्रधानो को रसोई में लगी धुंआ कस्सी का सही रूप से उपयोग कराने के निर्देष दिए एवं किचन में पूरी साफ सफाई रखने के भी निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान सभी विधालयों में सब्जी रोटी बनी हुई थी।
उपखण्ड अधिकारी ने विधालयों में कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों के कक्षा कक्ष में जाकर उनके षिक्षा के स्तर की जांच ली। उन्होंने अंग्रेजी में आरटीकल एवं गणित में समीकरण के प्रष्न बोर्ड पर लिखकर विधार्थियो से हल करवाए तो काफी विधार्थी प्रष्न पत्र हल नही कर पाए। इस स्थिति को उन्होंने गम्भीर लिया एवं षिक्षको को निर्देष दिए कि वे विधार्थियों को पूरे मनोयोग के साथ षिक्षा अर्जित कराए ताकि ये विधार्थी आगे जाकर अच्छी षिक्षा हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि विधार्थियों की नींव कमजोर रहेगी तो वे सदैव षिक्षा की दृष्टि से पिछडे रहेंगे। उन्होंने विधार्थियों को मात्राओं का पूरा ज्ञान कराने एवं गणित एवं अंग्रेजी विषय पर विषेष ध्यान देने के षिक्षको को निर्देष दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान विधालय में पोषाहार के स्टाॅक को भी देखा एवं पूछा की कितने समय का स्टाॅक उपलब्ध है। संस्था प्रधानों ने बताया कि विधालयो में आगामी दो-तीन माह का पोषाहार का स्टाॅक उपलब्ध है। उपखण्ड अधिकारी ने विधार्थियों की कम रह रही उपस्थिति के प्रति चिन्ता व्यक्त की एवं गुरूजनों को कहा कि जो विधार्थी अनुपस्थित रहते है उनके अभिभावको से मिलकर विधार्थियों की उपस्थिति सुनिष्चित करावें।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top