विशेष योग्यजन क्षेत्र के पुरस्कारों के लिये 10 फरवरी तक आवेदन
जयपुर 
राज्य स्तर पर विशेष योग्यजन संस्थाओं को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देने के संबंध में शुक्रवार को शासन सचिवालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
चतुर्वेदी ने निर्देश दिए कि विशेष योग्यजन क्षेत्र में कार्य करने वाली पात्र संस्थाओं व लोगों से पुन: जिला कलक्टरों के माध्यम से आवेदन 10 फरवरी, 2014 तक मंगवाए जाएं।
उन्होंने विशेष योग्यजन संस्थाओं के आवेदन को मंगवाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये, जिससे पात्र संस्थाएं व विशेष योग्यजन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोग आवेदन कर सकें। इसके लिये जिला कलक्टरों को भी पत्र लिखने के निर्देश दिए।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह, आयुक्त श्री नवीन महाजन, अतिरिक्त निदेशक सुवालाल एवं विशेष योग्यजन निदेशक के.सी. वर्मा के तथा उद्योग एवंं श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top