"आप" ने देखा "सपना", केजरीवाल ने तोड़ा, नहीं लड़गे लोकसभा चुनाव 
नई दिल्ली। 
 राजधानी दिल्ली में शानदार सफलता मिलने और सरकार बनाने से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब अपने नेता अरविंद केजरीवाल को देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगी है। वहीं केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर शुरू हुई अटकलों पर विराम लगा दिया है। आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को कहा था कि उनका सपना है कि केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनें, जिसके बाद से उनके यह पद संभालने को लेकर चर्चा और अटकलों का दौर शुरू हो गया था। 
केजरीवाल ने शाम को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ंगे। यादव के बयान की ओर ध्यान दिलाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके प्रति यादव का प्रेम है लेकिन वह लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगे। वह देश भर में पार्टी के पक्ष में प्रचार शुरू करेंगे। उधर, केजरीवाल के यह कहने पर कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल निजी तौर पर कुछ भी कहे पर इस बारे में पार्टी ही अंतिम फैसला करेगी। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद आप ने लोकसभा की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। उसने 15 फरवरी तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देने की बात कही है। आप के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि जनता को आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरा विकल्प मिलना चाहिए। यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के पास राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के अलावा तीसरा विकल्प होना चाहिए।

पीएम के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आप के वरिष्ठ लीडर प्रशांत भूषण ने कहा कि यह अभी यह तय नहीं किया गया है और अभी हम तय नहीं करने वाले हैं। चुनाव नतीजों के बाद तय किया जाएगा कि हमारा प्रधानमंत्री कौन होगा। हालांकि उन्होंने भी माना कि अरविंद केजरीवाल उनके सबसे बड़े नेता है।

"आप" की चाहत पर कांग्रेस की चुटकी

इस बीच कांग्रेस ने केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने की आप की चाहत पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश के कई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने की कोशिशों में लगे हैं तो छह दिन पहले बने मुख्यमंत्री भी अपने को आजमाने में क्यों पीछे रहें। कांग्रेस के महासचिव और दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि चुनाव लड़ने और प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने में कुछ भी गलत है। सभी को इसका अधिकार है। कई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने की कोशिश में है तो छह दिन पहले मुख्यमंत्री बने केजरीवाल भी क्यों न अपने को आजमा लें।

बडे सपने देखने का सभी को हक:रामदेव

आम आदमी पार्टी के द्वारा संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताए जाने पर योगगुरू रामदेव ने कहा कि बडे सपने देखने का हक सभी को है। बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीतिमें जो व्यक्ति महत्वाकांक्षी नहीं होगा, वह कुछ भी नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में विश्वास जमाने में समय लगता है और केजरीवाल इसमें नए हैं और उनमें परिपक्वता की कमी है। उन्होंने कहा आप के निर्णयों में विरोधाभास झलकता है लेकिन केजरीवाल को समय दिया जाना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि केजरीवाल को अग्नि परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर अपनी धार तेेज करें। वह यह बताना नहीं भूले कि केजरीवाल को पहली बार सार्वजनिक मंच पर वही लाए थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top