पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर ढंग से लेने के दिए निर्देष- जिला कलक्टर मीना
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने जलदाय अधिकारियों को निर्देष प्रदान किये है कि वे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को गम्भीरता से लेकर बेहतर ढंग से पेयजल सप्लाई करने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में कोताही एवं ढिलाई बरतने वाले जलप्रदाय अधिकारियों के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर मीना मंगलवार को जिले में पेयजल व्यवस्था, बिजली एवं मौसमी बीमारियों के के संबंध में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के. बारूपाल के साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने आगामी गर्मी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग के अभियन्ता को अभी से ही समय रहते कन्टीजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देष प्रदान किये। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग से संबंधित बकाया रहे बिलों के भुगतान की कार्यवाही त्वरित गति से करने के निर्देष प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियन्ता के.के. व्यास को पेयजल व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाए रखने के लिए जिन जीएलआर में पानी नही आ रहा है एवं खराब पडी जीएलआर, हैण्डपम्पों, ट्यूबवैलों की शीघ्र दुरस्त करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर मीना ने लखा ग्राम में जीएलआर के ढक्कन के खुल जाने एवं क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुई पेयजल व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के दिषा -निर्देष जारी किए। उन्होंने पाईपलाईन की चोरी करने वालों के विरूद्ध कडी चैकसी रखकर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देष दिए।
मीना ने पीने के पानी के लिए पेयजल शुद्धिकरण के लिए ट्यूबवैलों, हैण्डपम्पों में जलदाय विभाग के पम्प ड्राइवर को क्लोरिन डालने के विषेष निर्देष प्रदान किए। उन्होंने खराब पडे डायरेक्ट फिडरों को तत्काल प्रभाव से ठीक करवाने पर विषेष जोर दिया एवं जीएडी काॅलोनी में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पाईप लाईन लीकेज को ठीक करवाने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारी को सम रोड स्थित जीएडी राजकीय काॅलोनी में आवास कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग के अभियन्ताओं को मीठे पानी की शीघ्रताषीघ्र कार्ययोजना तैयार कर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष दिए। उन्होंने गांधी काॅलोनी में सिवरेज के पानी के रिसाव को रोकने के लिए पम्प ड्राईवर को पाबन्द किये जाने के निर्देष दिए। उन्होंने इन्दिरा काॅलोनी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनाए रखने के निर्देष प्रदान किये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बारूपाल को खाद्य पदार्थो के नमूने लेने एवं पेयजल शुद्धिकरण के लिए क्लोरिन उपयोग के विषेष निर्देष प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वितरित की जा रही एवं दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में आवष्यक जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण अंचलों व शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखे। उन्होंने नगर परिषद् के सहायक अभियन्ता सिंगल को नगर में मेन रोड पर स्थित जहां जहां विद्युत पोलो पर बिजली बन्द पडी है उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करवाकर चालू करने और नगर में जहां जहां पर सडके क्षतिग्रस्त है उसकी आवष्यक मरम्मत करवाने के लिए साथ ही वर्तमान में सम रोड स्थित जो विद्युत पोल गिरा हुआ है उसकी तत्काल प्रभाव से ठीक करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने नगर परिषद् को शहर के सौन्दर्यकरण एवं सफाई व्यवस्था को गम्भीरता से लेते हुए कई जगह पर एकत्रित पडे कूडे कचरे को कचरा पात्रों में डलवाए जाकर उसके बाद गंदगी-कूड़ -कचरे को वहां से अन्यत्र फिकवाने के निर्देष दिए।
उन्हानें पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक मीणा से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पषुओं के लिए किए गये आवष्यकउपचार एवं की समीक्षा की।जिला कलक्टर ने लोक निर्माण विभाग को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही रामदेवरा एवं तनोट में क्षतिग्रस्त सडको की त्वरित गति से आवष्यक मरम्मत करवाने के निर्देष प्रदान किये। उन्होंने आरयूडीआईपी के अभियन्ता महेन्द्र सिंह पंवार को नगर में सीवरेज लाईन के संबंध में किए जा रहे अब तक के कार्यो के प्रगति की जानकारी लेते हुए इन्दिरा काॅलोनी में पाईप लाईन डालने होदियों के काम को 7 दिवस में पूर्ण करने एवं सीवरेज लाईन, ओवरहेड टंकी के कार्यो एवं उन्होंने गफूर भट्टा में आरयूडीआईपी सिस्टम को तीव्र गति प्रदान करने के निर्देष दिए।
उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारी को नगर में सड़क मार्ग पर फेल रहे गंदे पानी के रिसाव एवं पेचवर्क के कारणजगह-जगह हुए गड्ढों को रोकने के साथ मदरसा रोड़ की ओर बालिका विद्यालय के आगे मैन रिंग रोड़ स्थित गढ्डों को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देष दिये ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। उन्होंने नगरपरिषद को शहरी क्षेत्र में आवारा घूम रहे पषुओं और अमरसागर प्रौल में बैठे आवारा सांडों को नगरपरिषद के माध्यम से अन्यंत्र बाहर ले जाने के निर्देष दिये ताकि आवागमन व्यवस्था बेहतर ढंग से हो सकें।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें