साध्वीवर्या का हुआ नगर प्रवेश

बाड़मेर। 
थार नगरी में कल्याणपुरा स्थित महावीर चैक में अति प्राचीन पाश्र्वनाथ जिन मंदिर जीर्णोद्धार निमित्त जाजम मुहूर्त आज पूज्य साध्वीवर्या डाॅ. विद्युत्प्रभाश्री की पावन निश्रा में सम्पन्न हुआ।
प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक मांगीलाल वडेरा ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे साध्वीवर्या डाॅ. विद्युत्प्रभाश्री के नगर प्रवेश के पश्चात् कल्याणपुरा स्थित महावीर चैक में जाजम मुहूर्त सम्पन्न हुआ। साध्वीवर्या को गुरू वन्दन पश्चात् मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरू हुआ। आदिनाथ महिला मण्डल, सम्बोधि बालिका मण्डल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जाजम मुहूर्त के समय चढ़ावे बोले गये जिसमें जाजम बिछाने का लाभ भंवरलाल आदमल सेठिया परिवार चैहटन ने, दीप प्रज्जवलन का लाभ मेवाराम चिंतामणदास बोहरा परिवार बाड़मेर ने तथा मुनीमजी बनने का लाभ बाबुलाल भूरचन्द लूणिया परिवार धोरीमन्ना ने लिया। चढ़ावे में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मिश्रीमल घाणेराव एण्ड पार्टी ने संगीत की प्रस्तुतियां दी।
कल्याणपुरा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबुलाल सेठिया ने बताया कि इससे पूर्व साध्वीवर्या का नगर प्रवेश शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कल्याणपुरा, महावीर चैक पहुंचा।
इस अवसर पर मांगीलाल वडेरा, बाबुलाल सेठिया, सज्जनराज मेहता, सम्पतराज बोथरा, रतनलाल वडेरा, सम्पतराज वडेरा, जेठमल जैन, राणामल संखलेचा, मनसुखदास पारख, रिखबदास मालू, वेदमल बोहरा, मांगीलाल बोहरा, चम्पालाल छाजेड़, लूणकरण धारीवाल, अशोक सिंघवी, भंवरलाल सेठिया, मेवाराम बोहरा, एडवोकेट नरेश छाजेड़, लूणकरण सिंघवी, रतनलाल संखलेचा, बाबुलाल टी. बोथरा, भूरचन्द संखलेचा, मदनलाल मालू, बंशीधर संखलेचा, भूरचन्द बोहरा, बाबुलाल लुणिया, जगदीश तातेड़, छगन बोथरा, बाबुलाल तातेड़, मुकेश जैन, प्रवीण सेठिया, लूणकरण गोलेच्छा, अशोक धारीवाल, शंकरलाल छाजेड़, राधेश्याम बोथरा, रमेश सिंघवी, नरेश लुणिया, जगदीश बोहरा, बाबुलाल छाजेड़ सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन सोहनलाल अरटी एवं सह संयोजक सज्जनराज मेहता ने किया।

आज के कार्यक्रम-

प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक मांगीलाल वडेरा ने बताया कि जाजम मुहूर्त में प्रतिष्ठा सम्बन्धित कार्यक्रमों में बुधवार प्रातः 9 बजे द्वार उद्घाटन, पूजाऐं, महापूजन, राजदरबार, स्वामी भक्ति, नवकारसियां, बहुमान, जय जिनेन्द्र इत्यादि के चढ़ावे एवं साध्वीवर्या की निश्रा में एवं शासन रत्न मनोजकुमार बाबुलाल हरण, गोवा द्वारा बोले जायेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top