रविवार को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
बाड़मेर।
कुशल वाटिका की प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रम की कडी में शनिवार को 9 मन्दिरो का अठ्ारह अभिषेक का कार्य उदयगुरू की देखरेख में सम्पन्न होेगा। वही रविवार को ध्वजा रोहण व मुनिसुव्रत स्वामी भगवान का महापूजन साध्वीवर्या विधुतप्रभाश्री की निश्रा में सम्पन्न होगा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के प्रचार मंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि प्रमोदश्री म.सा. की स्मृति में बनाये गये इस भव्य वाटिका में नव ग्रह मन्दिरो का भी निमार्ण कराया गया। छाजेड़ ने बताया कि 1 फरवरी को अठ्ठारह अभिषेक के पश्चात 2 फरवरी को नौ मन्दिरो के लाभार्थी परिवारो की ओर से ध्वजा रोहण किया जायेगा। उसके पश्चात मुख्य मन्दिर मंे विराजमान जैन धर्म के बीसवें तीर्थकर महाप्रभु का महापूजन विधिकारक दिलिप भाई अहमदाबाद वाले के मंत्रोचार के साथ सम्पन्न होगा। छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर के महत्व को विस्तार से बताने के लिये गुरूवर्या की निश्रा में धर्मसभा आयोजित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन शिरकत करेगे। धर्मसभा के दौरान लाभार्थी परिवारो का बहुमान किया जायेगा उसके साथ साथ स्वामीवत्सलय का आयोजन भी किया जायेगा।
रक्तदान शिविर कल-कुशल वाटिका युवा परिषद् एवं मानव सेवा संस्थान जोधपुर के सयुक्त तत्वावधान में रविवार को कुशल वाटिका परिसर में आयोजित किया जायेगा। परिषद् के अध्यक्ष केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका की प्रथम वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि कुशल वाटिका के शुभारंभ के अवसर पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और परिषद् की ओर से रक्तदान व जांच शिविरो का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top