वेतन वृद्धि के साथ लाखों को नई नौकरियां
नई दिल्ली।
नया साल रोजगार के रूप में बड़ी खुशखबरी ला रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो नए साल में आठ लाख से अधिक बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे, जबकि लोगों के वेतन में 20 फीसदी का इजाफा होगा।
ग्लोबल हंट के एमडी सुनील गोयल ने कहा कि हां, 2014 में भर्ती की तेजी होगी। रोजगार को लेकर वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के रूप में 2014 बेहतर साबित होगा। भारत वैश्विक बाजार में बेहतर रोजगार प्रदान करने वाले देशों में अग्रणी साबित होगा। उद्योग के अनुमान के अनुसार, इस वर्ष 8.5 लाख नई नौकरियां सामने होगी।
इन क्षेत्रों में अवसर
नए बैंकों को लाइसेंस जारी करने के कारण इस क्षेत्र में सर्वाधिक संभावनाएं हैं। इसके अलावा आईटी, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर व्यापार, इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं सर्वाधिक होगी।
10 से 20 फीसदी सुधरेगा वेतन
विशेषज्ञों ने अधिकतर क्षेत्रों में कर्मचारियों की वेतनवृद्धि में भी संभावना व्यक्त की है। इनमें सर्विसेज, खनन, कन्सट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में वेतन वृद्धि की संभावनाएं सर्वाधिक है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें