"आप" के विधायक बने विधानसभा के स्पीकर 
नई दिल्ली। 
दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने बहुमत साबित करने के बाद शुक्रवार को दूसरी परीक्षा भी पास कर ली। आप के उम्मीदवार मनिंदर सिंह धीर को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर चुन लिया गया। एमएस धीर जंगपुरा से विधायक हैं।
बीजेपी की ओर से जहां विधायक जगदीश मुखी ने स्पीकर पद के लिए पर्चा दाखिल किया था, वहीं आम आदमी पार्टी ने विधायक एमएस धीर को मैदान में उतारा था।
आम आदमी पार्टी के पक्ष में कुल 37 वोट पड़े। दिल्ली में 70 सीटों में से आप के पास 28 विधायक हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा के 32 विधायक हैं जबकि आप के 28 विधायक हैं। बीजेपी ने इस संबंध में व्हिप भी जारी किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top