मतदाता सूचि में नाम जुड़ाने की अतिम तिथि 7 जनवरी
बाड़मेर।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5 जनवरी को बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जिन मतदाताओं की 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु हो चुकी है वे अपना आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष अभियान के दौरान जमा करावे ताकि उनका नाम मतदाता सूची में नियमानुसार जोडा जा सकें। मतदाता सूची निःशुल्क अवलोकन हेतु बूथ लेवल अधिकारी, तहसील कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एस.डी.एम) कार्यालयों में उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में एक नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 02982- 222226 है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें