मतदाता सूचि में नाम जुड़ाने की अतिम तिथि 7 जनवरी 

बाड़मेर।
 निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तथा जिनकी आयु 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है, वे मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु 7 जनवरी,2014 तक अपना आवेदन पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5 जनवरी को बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जिन मतदाताओं की 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु हो चुकी है वे अपना आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष अभियान के दौरान जमा करावे ताकि उनका नाम मतदाता सूची में नियमानुसार जोडा जा सकें। मतदाता सूची निःशुल्क अवलोकन हेतु बूथ लेवल अधिकारी, तहसील कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एस.डी.एम) कार्यालयों में उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में एक नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 02982- 222226 है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top