आरक्षक पद पर भर्ती में प्रषिक्षण के लिए किए गया 53 उम्मीदवारों चयन
जैसलमेर
जैसलमेर में 116 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए निःषुल्क पूर्व प्रषिक्षण में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों का 17 एवं 18 जनवरी को वाहिनी मुख्यालय में पंजीकृत किया गया।
116 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा गोविन्द लाल शर्मा नें यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार और शनिवार दोनों दिवसों में भर्ती प्रषिक्षण में कुल 89 उम्मीदवारों का पंजीकरण हुआ जिनमें से 53 योग्य उम्मीदवारों का उनके आवष्यक कागजों की जांच पड़ताल की जाकर प्रार्थियों का नियमानुसार शारीरिक मापतौल के पश्चात अंतिम चयन किया गया।
समादेष्टा शर्मा ने बताया कि इन चयनित योग्य युवा उम्मीदवारों को आगामी 20 जनवरी ,सोमवार से दो सप्ताह की अवधि के लिए, वाहिनी मुख्यालय 116 वीं वाहिनी जोधपुर रोड़ स्थित जैसलमेर नगर में आवष्यक प्रषिक्षण दिया जाएगा।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें