लगातार चल रहे सफाई कार्य का अधिकारी ले रहे जायजा
जैसलमेर
रामदेवरा में लगातार चल रहे सफाई अभियान के चलते गांव की सफाई व्यवस्था सुधरने लगी है। गौरतलब है कि गत 10 अक्टूम्बर को भाजपा की तत्कालीन प्रदेषाध्यक्ष व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रामदेवरा प्रवास के दौरान जिला कलक्टर को गांव में बिगडी सफाई व्यवस्था पर रोष जताते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कही थी। जिस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गांव में सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देष दिए। उसके बाद से ही गांव में लगातार अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को सुथारने के प्रयास किए जा रहे है। सफाई कार्य का कभी उपखण्ड अधिकारी, कभी तहसीलदार, तो कभी विकास अधिकारी जायजा ले रहे है। वहीं, सफाई कार्य की वीडियोग्राफी करवाकर जिला कलक्टर को भी भिजवाई जा रही है। बुधवार को सुबह उपखण्ड अधिकारी सीएम वर्मा ने रामदेवरा पहुंचकर ग्राम पंचायत की ओर से करवाए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाषत नहीं की जाएगी। अपह्रान बाद विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, पंचायत प्रसार अधिकारी गोकुलसिंह चैधरी ने मंदिर परिसर, वीआईपी सडक मार्ग, करणी द्वार, परचा बावडी, रामसरोवर आदि स्थलों का जायजा लेकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

करवाई जा रही वीडियोग्राफी

गांव में गत एक सप्ताह से ग्राम पंचायत की और से की गई सफाई की वीडियोंग्राफी करवाई जा रही है। इस वीडियोग्राफी को जिला कलक्टर व उच्चाधिकारियों को भिजवाकर गांव की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार पंचायत की ओर से दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमणों को हटाने की भी योजना तैयार की जा रही है। आगामी तीन-चार दिन में अभियान चलाकर इन अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर मार्गो को चैडा किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top