जनता ने दी हरी झंड़ी, तो दिल्ली में "झाड़ू" करेगा राज
नई दिल्ली।
दिल्ली में सरकार को बनाने को लेकर धर्मसंकट में फंसी आम आदमी पार्टी ने इस पर विचार विमर्श के लिये बुलाई विधायक दल की बैठक बेनतीजा रही। पार्टी संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही पार्टियां विश्वास करने लायक नहीं हैं, उन्होंने कहा कि हमने जिन 18 मुद्दों को लेकर जो चिट्ठी लिखी, उसका कांग्रेस ने गोलमोल जवाब दिया है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक कोई जवाब ही नहीं दिया है। केजरीवाल ने कहा हम सरकार बनाने को तैयार हैं, लेकिन जनता की राय जानने के बाद ही हम फैसला करेंगे।
जनता को लिखेंगे 25 लाख चिट्ठी
विधायक दल की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमने फैसला किया है आज से लेकर रविवार तक जनता की राय मांगेंगे, 25 लाख चिटि्ठयां लिखकर लोगों से राय जानने के बाद हम सोमवार को फैसला करेंगे ।
केजरीवाल ने कहा कि जनता के मद्दों को ध्यान में रखकर ही दिल्ली में सरकार बनाएंगे, हम चाहते हैं 18 मुद्दों पर बीजेपी -कांग्रेस दोनों हमारा साथ दे। उन्होंने कहा कि लोगों की राय जानने के लिए दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हमारी 200 सभाएं भी होंगी।
कांग्रेस ने लूटा देश
केजरीवाल ने कहा कि देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है, इसने पूरे देश को लूट लिया है, क्या इस पार्टी का समर्थन लेना हमारे लिए सही या गलत, इसके बारे में फैसला जनता की राय के बाद ही लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति में सरकार गिराना बहुत पहले से ही शामिल है, चन्द्रशेखर और चौधरी चरण सिंह की की सरकार को कांग्रेस ने धोखे से गिराया था। लेकिन इतना निश्चित है अगर हम सरकार बना लेते हैं, तो 6 महीने से पहले तो नहीं गिरेगी।
ये है सीटों का गणित
दिल्ली 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 32(1 अकाली दल)आप 28 , कांग्रेस 8 , और अन्य के दो सदस्य हैं, सबसे बड़े दल बीजेपी ने सरकार बनाने से मना करने के बाद उपराज्यपाल नदीब जंग ने आप पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण भेजा, उपराज्यपाल से मिलकर केजरीवाल ने 10 दिन का समय मांगा है।
वहीं नदीब ने विधानसभा को निलंबित रखने तथा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है, जिस पर गृह मंत्रालय विचार विमर्श कर रहा है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें