"बिना दाढ़ी के ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे मोदी"
बेंगलूरू।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को लगता है कि नरेंद्र मोदी दाढ़ी-मूंछ के बजाय क्लीन शेव में ज्यादा अच्छे दिखेंगे।
उन्होंने कहा मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी को क्लीन शेव रहना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी जैसे दाढ़ी वाले पुरूष आकर्षक नहीं होते?इस पर उन्होंने कहा कि यदि आप सिख हैं तो दाढ़ी रखने के पीछे धार्मिक कारण हैं। वह अच्छा है। ऎसे में कोई दाढ़ी में भी आकर्षक दिख सकता है।
आगे उन्होंने कहा कि सभी पुरूषों के लुक अच्छे होते हैं लेकिन वे क्लीन शेव रहें तो और सुंदर लग सकते हैं। मालूम हो कि अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत भी इससे पहले नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें