
संजय की पैरोल पर जांच,डॉक्टर ने बताया मान्यता को ट्यूमर
नई दिल्ली।
आम्र्स एक्ट के तहत पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त की पैरोल का विरोध और पत्नी मान्यता की तस्वीरें मीडिया में आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि संजय दत्त को पैरोल किस आधार पर दी गई है।
इससे पहले संजय दत्त को फिर से 30 दिन की छुट्टी मिलने पर सवाल उठाए जा रहे थे। लोग पूछ रहे थे कि दो महीने में संजय दत्त को 60 दिन की छुट्टी क्यों दी गई। शुRवार को संजय दत्त की परोल की अर्जी मंजूर कर ली गई थी और आज संजय दत्त परोल पर जेल से बाहर आने वाले हैं।
दरअसलए संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त की तबीयत खराब होने की दलील दी थी। इसी आधार पर उन्हें पैरोल मिला। जबकि मान्यता गुरूवार को दो-दो पार्टियों में नजर आईं थी। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "आर राजकुमार" की पार्टी में मान्यता मौजूद थीं। इसके अलावा वो एक बर्थडे पार्टी में भी नजर आईं।
संजय दत्त को दूसरी बार पैरोल मिलने पर आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने भी यरवडा जेल के बाहर प्रदर्शन किया। लोग सवाल कर रहे हैं कि संजय दत्त पर मेहरबानी क्यों। जेल के बाहर इकटा हुए लोगों ने संजय दत्त मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आम आदमी और सेलिब्रिटीज के बीच कानून भेदभाव नहीं कर सकता।
डॉक्टर ने मान्यता को बताया ट्यूमर
इधर मान्यता के डॉक्टर ने बताया की मान्यता दत्त को लीवर में ट्ूयूमर है और यह ट्यूमर 6-7 सेंटीमीटर का है, डॉक्टर ने बताया की मान्यता 2-3 से बीमार हैं और उनका जल्द ही इलाज होना जरूरी है वर्ना उनका ट्यूमर गंभीर रूप ले सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें