मोबाइल की बैट्री में विस्फोट, एक मरा 
भीलवाडा। 
राजस्थान में भीलवाडा जिले के गाडोली गांव में शुक्रवार रात मोबाइल की बैट्री में विस्फोट होने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का राजकीय अस्पताल में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सुपुर्दü कर दिया है। बैट्री में विस्फोट कैसे हुआ इसका पता नहीं चला है। 
हनुमाननगर क्षेत्र के थानाधिकारी भाग सिंह ने बताया किगाडोली निवासी योगेन्द्र्र (14) पुत्र घीसालाल कुम्हार रात साढे नौ बजे अपने कमरे में था। इसी दौरान मोबाइल की बैट्री में विस्फोट होने से उसके जबडे व अन्य जगह चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
योगेन्द्र गाडोली स्थित सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस का कहना है कि योगेन्द्र ने कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगा रखा और गाने सुन रहा था। इसी दौरान मोबाइल की बैट्री में विस्फोट हो गया। 
धमाके की आवाज सुनकर परिजन बालक के कमरे में पहुंचे। बालक लहूलुहान मिला। उसके जबडे से खून बह रहा था। कमरे में मोबाइल व बैट्री के टुकडे बिखरे पड़े थे। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top