धन्यवाद यात्रा और जनसुनवाई के दौरान आम जनता से हुए रूबरू
बाड़मेर।
धन्यवाद यात्रा के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान जनता का आभार जताते हुए मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि लोगों ने जिस तरह उन्हें सहयोग किया है, इसके लिए वे सदैव आभारी रहेगें। मानवेन्द्र ने कहा कि उनके सांसद काल के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को पूरी प्राथमिकता दी गयी थी, लेकिन कांग्रेस राज के दौरान पिछले पांच वर्षो में शिव का विकास अवरूद्व हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर से शिव विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
.jpg)

विधायक ने निजी सचिव ने बताया कि रविवार को शिव विधायक ने धन्यवाद यात्रा के दौरान निम्बला, नागड़दा, मौखाब, काश्मीर, उण्डु, राजबेरा, कानासर, आरंग, चोचरा और भियांड़ गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष गिरधरसिंह, हेमंत गोदारा, रणजीत चौधरी, कानसिंह राजगुरू सहित कई लोग थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें