नवोदय किसी व्यक्ति विशेष का नहीं : अली
पचपदरा । जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के बहुउद्श्यीय सभा भवन में रविवार को भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया ।
स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 महबूब अली ने बताया कि सर्वप्रथम विद्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में मां सरस्वती की पूजा करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में कक्षा-6 की छात्राओं द्वारा ष्आंगन आए मेहमान, स्वागत स्वीकारे श्रीमानष् स्वागत गीत प्रस्तुत किया । उसके बाद में विद्यालय की दो छात्राओं अन्नू व शालिनी द्वारा योगा का प्रदर्शन किया । विद्यालय की वर्तमान छात्रा कुमारी दीपिका ने जीवन क्या हैं, कैसा हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद में पूर्व छात्र डाॅ0 सुरेन्द्र चैधरी ने सभी पूर्व छात्रों से वर्तमान छात्रों को परिचय करवाया । श्रीमती उषा किरण, उपप्राचार्या ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर भूवपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया । कुमारी प्रतिभा चारण एवं कुमारी चन्द्रकान्ता ने मंच साझा कर विभिन्न कार्यक्रमांें को मूर्त रूप दिया ।
विद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 महबूब अली ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 70 पूर्व छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दी । प्राचार्य ने विद्यालय के विकास, शैक्षणिक प्रगति के बारे में पूर्व छात्रों को अवगत करवाया । उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यह नवोदय किसी व्यक्ति विशेष का नहीं हैं । आने वाला भारत नवोदय होगा । नवोदय विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्र कश्मीर से कन्या कुमारी तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए देश की सेवा कर रहे हैं । अपने दिशा निर्देशों से वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को समय-समय पर अपने दिशा निर्देश प्रदान करें । उन्होंने भूतपूर्व छात्रों से ऐसी व्यवस्था करने का आग्रह किया कि ये छात्र अपनी पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से आगे पढने से वंचित नहीं रहे । कर्म करते रहे आपका सम्मान हमेशा होता रहेगा । उन्होंने गुरू-शिष्य की परिभाषा को विस्तृत रूप से बताया । छात्र दिग्भ्रमित हैं इनको सही दिशा देने की जरूरत हैं और यह युवा पीढी ही कर सकती हैं । विश्व की सभी क्रान्तियां युवा वर्ग नें की हैं ।
इस कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत इस विद्यालय के छात्र जिन्होंने खेलकूद, शैक्षणिक, विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये थे । उन्हें सम्मानित किया गया । श्री गणेश सिंह चारण ने विद्यालय परिवार की तरफ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
विद्यालय के पूर्व छात्र डाॅ0 सुरेन्द्र चैधरी ने उपस्थित हुए पूर्व छात्रों से यह अनुरोध किया कि अपने अनुभवों को अपने छोटे भाईयों को समय-समय पर बांटते रहे जिससे वर्तमान छात्र अपना भविष्य संवारने में कामयाबी हासिल कर सके । उन्होंने बताया कि जब नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई उस समय इस विद्यालय में सुविधाओं का अभाव था । आज के समय में इस विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आ रही हैं । उन्होंने विद्यालय के छात्रों को मेहनत व लग्न के साथ अध्ययन कर एक आदर्श व्यक्ति बनकर इस विद्यालय का नाम रोशन करने का आगृह किया । कार्यक्रम में डाॅ. जी.आर.भील, डाॅ. नितेश वैष्णव,डाॅं. राकेश पन्नु, रमेश कुमार,कौलाश दान झाणकली,डाॅ. लेखराज,इन्जीनियर फरसाराम,जगदीशपाल चैधरी,नेहपालसिंह राठौड़, रामदान चारण, किशनलाल पुनिया, बी.डी.चारण,इन्जीनियर सुरेन्द्र कुमार, चिमनानाम आसु, हनुमानराम ढाका, रघुनाथराम लेगा, दिनेश चैधरी, रमेश चैधरी, इन्जीनियर राजेन्द्र कच्छवाह, गणपत चैधरी, दिलीप गेहलोत, सुभान खान, मोहम्मद अकरम सहित विभिन्न भूतपूर्व छात्रो ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किये । डाॅ. मन्जू झा पीजीटी(अंगे्रजी) ने विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन डाॅं. सुरेन्द्रसिंह चैधरी ने किया ।

.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें