विरोध के बीच लोकसभा में भी "लोकपाल" पास 
नई दिल्ली।
लोकपाल विधेयक लोकसभा में शोर शराबे के बीच ध्वनिमत से बुधवार को पारित हो गया। इसी के साथ रालेगण सिद्धि में लोकपाल को लेकर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे अपना आंदोलन और अनशन दोनों को विराम देने जा रहे हैं। 
मंगलवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद लोकपाल बिल भले ही पास हो गया हो पर जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अनशन कर रहे प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे अनशन नहीं तोड़ेंगे।
राज्यसभा में बिल पास होने की खबर आते ही उन्होंने कहा कि वे अपना अनशन तब तक जारी रखेंगे जब तक यह बिल लोकसभा में पास नहीं हो जाता।
लोकपाल विधेयक पर हो रही बहस पर लगातार नजर बनाए रहे। अन्ना हजारे के अनशन स्थल पर टेलीविजन सेट का इंतजाम किया गया था जिस पर अन्ना राज्यसभा में हो रही बहस का सीधा प्रसारण देख रहे थे। 
जन लोकपाल कानून बनाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे अन्ना हजारे ने कहा कि देश और जनता की आवाज सुनकर राज्यसभा में समाजवादी पार्टी को छोड़कर अन्य सभी दलों ने इस विधेयक का समर्थन किया और उसे पारित किया जिसके लिए वह जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने लोकपाल विधेयक पारित होने को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि अब यह विधेयक बुधवार को लोकसभा मेें आएगा और उन्हें पूरा विश्वास है कि वहां भी यह पारित हो जाऎगा जिसके बाद वह अपना अनशन तोड़ देंगे। 
उल्लेखनीय है कि अन्ना जन लोकपाल विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराने की मांग को लेकर 10 दिसंबर से अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर हैं। अन्ना सरकार द्वारा लाए गए संशोधित लोकपाल का पहले ही समर्थन कर चुके हैं।
लोकसभा ने इस विधेयक को दिसम्बर 2011 में पारित किया था लेकिन इसे राज्यसभा से प्रवर समिति में भेज दिया गया था। प्रवर समिति की लगभग सिफारिशों को शामिल करते हुए इसमें सरकार ने कुछ संशोधन किए हैं। इन संशोधनों के साथ राज्यसभा में पारित विधेयक को अब फिर से लोकसभा में भेजा जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top