बाड़मेर में चलती ट्रेन से मां-बेटे को बाहर फेंका
समदड़ी/जोधपुर। 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीलड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से महिला और उसके बच्चे को फेंक देने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इसके चलते बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार घटना के पीछे लूट और छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है। 
पुलिस ने बताया कि समदड़ी रेलवे स्टेशन से पहले पटरियों के पास गीता पत्नी भवराराम उम्र 35 वर्ष और उसके पुत्र चिटू उम्र 6 वर्ष निवासी हथमावास ज़िला भीनमाल के साथ राजू बावरी ने चलती ट्रैन से छेड़छाड़ शुरू कर दी और गीता के विरोध के बाद उसे और उसके पुत्र को चलती ट्रैन से फेक दिया । 
घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला के पास से 300 रुपए भी छीन लिए और चलती ट्रैन से फेक दिया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जोधपुर के एम डी एम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top