जालोर में बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों गांव डूबे
जालोर।
इससे क्षेत्र के मालीपुरा, सायड़ा, लालपुरा, रेबारियों की गड्डी, मालपुरा, ठेलिया, शिवपुरा, रामपुरा, होथीगांव, रतौड़ा, गोमी, अगड़ावा गांव में पानी भर गया। खेतों में तीन से चार फीटतक पानी भर गया। सोमवार सुबह उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, तहसीलदार नानगाराम, चितलवाना विकास अधिकारी भगाराम चौधरी, चितलवाना थानाधिकारी रामवीर जाखड़, चितलवाना उप प्रधान लक्ष्मीचंद गांधी ने क्षेत्र के लालपुरा, सायड़ा, मालीपुरा व केरिया क्रॉस बांध पहुंच हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से क्षेत्र में नुकसान के आंकलन के लिए सर्वे के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें