अरविन्द केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने पर जाहिर की खुषी
बाड़मेर।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मगाराम गोदारा ने बताया कि रविवार 29.12.2013 को आम आदमी पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव एवं राज्य की वर्तमान परिस्थतियों पर कार्ययोजना एवं रणनिति बनाई जायेगी।
बैठक में हरखाराम भादू, हरीष भुरटीया, सुरेन्द्रसिंह कोसरिया, हरदानराम सेंवर, सवाईसिंह राठौड़, ओमप्रकाष बेनिवाल, तरूणमुखी, धनाराम पाबडा, अषोक गोदारा, जगदीष, निलमसिंह, दिनेषसिंह, दिनेष साई, प्रकाष जाखड़, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, सुरेष गोरसिया, दिनेष जागिड़, गोरव सारण, भानु प्रकाष, चूनाराम जाणि, पेमाराम मेघवाल, दिनेष विष्नोई आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें