‘सिंधी गौरव’ पुस्तक का विमोचन
बाड़मेर 
बाबा रामदेव पीर की परम भक्त माता आसरी बाई की बरसी पर माता आसरी बाई मंदिर की ओर से मंदिर गादीपति कन्हैयालाल व फलवारी परिवार की तरफ से शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर के बाबा रामदेव के परम भक्त एवं माता आसरी बाई के उत्तराधिकारी भाऊ रामचन्द्र अपने सैकड़ों भक्तों के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बाड़मेर के सदर बाजार स्थित मोतीराम खियाणी एण्ड संस पर भूरोमल भगवानदास खियाणी ने उनका भव्य स्वागत किया। इनकी ओर से प्रकाशित एवं पत्रकार भूरचन्द जैन द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिंधी गौरव’ का विमोचन किया।

पुस्तक पर चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि सिंधी समुदाय द्वारा भारत-पाक विभाजन के बाद बाड़मेर में प्रवास करते हुए जो ऐतिहासिक धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में सिंधी समुदाय द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख पुस्तक में कर लेखक ने परिश्रम किया है।

पुस्तक के विमोचन के अवसर पर भूरोमल सिंधी परिवार के साथ पूरणमल, हरीशचन्द्र, सोहनलाल सर्राफ, प्रकाशचन्द्र बोहरा, दिनेश सर्राफ सहित सिंधी समुदाय के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पुस्तक प्रकाशन पर माता आसरी बाई मंदिर के गादीपति कन्हैयालाल ने संतोष प्रकट करते हुए प्रकाशन सहयोगी भूरोमल सिंधी परिवार का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top