उपभोक्ता अपने अधिकारों को पहचानेः तनसुखानी
चैहटन।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर मंगलवार को क्षैत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर एवं नेहरू नवयुवक मण्डल चैहटन के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन उपरला पाड़ा मदरसा कोनरा एवं मदरसा सुरपुरा में किया गया। जनजागरूकता कार्यक्रमो में खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रमो क्षैत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी नेहरू नवयुवक मण्डल चैहटन के सचिव डूंगरराठी, मौलवी कुरबान अल मदरसा शिक्षक जामिन खां, नोडल अधिकारी खबड़ खान ने अपने विचार रखे। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कोनरा एवं सुरपुरा गांवो में स्थित मदरसों में जनजागरूकता कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने कहा कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार ने आम ग्रामीणो एवं सामान्य लोगो के भोजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया है, जिसमें विभिन्न वर्गो एवं श्रेणियो में करीब सत्तर प्रतिशत लोगो को सस्ता अनाज दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर परिवार अपने राशन डीलर से खाद्य अनाज प्राप्त करे, साथ ही उपभोक्ता वस्तुओ का मार्का, दरे एवं एक्सपायरी देखकर खरीदे ताकि लोगो को इसका पूरा फायदा मिल सके। नेहरू नवयुुवक मण्डल चैहटन के सचिव डूंगरराठी ने कहा कि बीपीएल स्टेट बीपीएल, पेंशन धारक, पंजीकृत मजदूर, विधवा महिलाएं सभी के लिए खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में लाभ देय है। उन्होने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए आपसी भाईचारे एवं सद्भावना का संदेश दिया। इस मौके पर मौलवी कुरबान अली, मौलवी हलीम खां, नोडल अधिकारी खबड़ खान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओ का आयोजन कर विजेताओ का पुरस्कृत किया गया। दर्जनो ग्रामीण, मदरसो के सैकडो छात्र एवं अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें