वीरबाला जोशी ने किया कोष कार्यालय निरीक्षण
जैसलमेर, 20 दिसम्बर
निदेषक कोष एवं लेखा राजस्थान जयपुर श्रीमती वीरबाला जोषी ने शुक्रवार को कोष कार्यालय जैसलमेर एवं उपकोष कार्यालय का निरीक्षण किया। श्रीमती वीरबाला जोषी पहली ऐसी निदेषक है जिसने जैसलमेर के कोष कार्यालय एवं पोकरण के उप कोष कार्यालय का निरीक्षण किया है।
निदेषक श्रीमती जोषी ने कोष कार्यालय की बिल आॅडिट शाखा , बिल संकलन शाखा का निरीक्षण किया एवं वहां की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने कोष कार्यालय की पैंषन शाखा ,बीमा सैल ,पीडी शाखा ,रिकार्ड रुम ,दीर्घकालीन ऋण शाखा, सामाजिक सुरक्षा पेंषन शाखा, स्ट्रांग रूम, संकलन शाखा का भी निरीक्षण किया एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कोष कार्यालय के अधिकारियों और लेखाकारों से कोष कार्यालय की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी ली। निदेषक ने जिला कलक्टर मीना से भेट कर कोष कार्यालय के लिए स्थाई भवन बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सयुक्त निदेषक पेंषन तुलछीदास शर्मा भी उपस्थित थे।
कोषाधिकारी श्रीमती रष्मि बिस्सा ने कोष कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी एवं प्रगति से भी अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल ,सहायक लेखाधिकारी रावताराम के साथ ही कोष कार्यालय के लेखाकार भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी अपनी अपनी शाखाओं की क्रिया कलापों की जानकारी दी।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें