भाजपा की पहली जीत इनके नाम
जयपुर।
चुनाव आयोग के अनुसार गुरजंट सिंह ने 43895 वोट प्राप्त किए। जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जगदीश ने 40422 वोट हासिल कर सके। यहां भाजपा और कांग्रेस के साथ नेशनल जमीदारा पार्टी को 24354 और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. बृजमोहन सहारण को 23909 वोट मिले।
वहीं, सिद्धी सिंह ने 42672 वोटों के साथ कांग्रेस के गोपाल लाल गहलोत को मात दी। रतनगढ़ से राजकुमार रिनवा ने कांग्रेस के पुसाराम गोदारा को पछाड़ते हुए 82303 वोट हासिल किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें