नए साल में महंगा हो सकता है रेल सफर
जैसलमेर।
रेलवे बोर्ड के सदस्य परिचालन डी वी पाण्डे ने कहा है कि डीजल तथा अन्य साजोसामान में हो रही मूल्य वृद्धि तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के मद्देनजर आगामी रेल बजट में यात्री किराये में बढोतरी पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्र्रथम चरण में 550 डिव्बों में बायो टॉयलेट लगाये गये हैं और वर्ष 2020 तक सभी रेलगाडियों में बायो टॉयलेट लगाये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि रेलगाडियों में आपूर्ति की जा रही खाद्य सामग्री का औचक निरीक्षण करके गुणवत्ता बढाने के लिये विशेष टीमें गठित की गयी हैं।
पाण्डे ने बताया कि अहमदाबाद, पुणे, चेन्नइ, बेंगलूर, त्रिवेन्द्रम, चेन्नई, बेंगलूर से दिल्ली, हावडा से पटना तथा दिल्ली से अहमदाबाद रेल मार्ग पर तीव्र गति की ट्रेन चलाने की योजना पर काम चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि स्वीडन की कम्पनी मैट मेकडोनल को सात कोरिडोरों पर तीव्र गति की ट्रेन चलाने के सर्वे का काम सौंपा गया है। उन्होंने आगामी रेल बजट में यात्री किराये में बढोतरी का संकेतदेते हुए कहा कि जिस हिसाब से डीजल और बिजली की दरों में बढोतरी हो रही है, यात्री किराया बढाना ही होगा अन्यथा रेलवे का घाटा बढने पर रेलवे के विस्तार का कामकाज रूक जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें