बाड़मेर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में समाज में बेटियों की कमी के कारण कई लोग कुंवारे ही रह जाते है। इन कुंवारोंं और उनके परिजनों को दुल्हन लाने का ऐसा भूत सवार होता है कि वे चालाक लोगों के हाथों ठग लिए जाते हैं। ऐसे में कुंवारों को दुल्हन दिलाने के नाम ठगी करने का काम बाड़मेर में लंबे समय से चल रहा है। बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को शादी के लिए झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गुजरात से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाते और यहां दलालों के मार्फत शादी करवाकर बेच देता था। इसके एवज में भारी भरकम रकम वसूल की जाती थी।
सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कई समाजों में बेटियों की घटती संख्या चिंता का विषय है, जिसके चलते शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलती है। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए यहां शादी करवाने वाला गिरोह सक्रिय है। गुजरात, सूरत, बॉम्बे, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से यहां के कुंवारे शादी कर आते है। पुलिस ने गुरुवार को गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक लड़की सहित चार लोग शामिल हैं।
2 लाख में तय हुई थी शादी
बाड़मेर में दलाल कालूराम ग्राहक को तय कर कादर भाई को सूचना दी कि 2 लाख रुपए में शादी तय हो गई है आप लड़की को लेकर आ जाइए। लड़की को समझाकर रखा जाता था कि उसे 3-4 दिन दुल्हन बनकर रहना है और फिर मौका पाकर वहां से फरार हो जाए। लड़की फोन पर जगह बता देती थी और दलाल गाड़ी लेकर उसे लेकर गुजरात पहुंच जाते थे। बस यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था। पुलिस गिरफ्तार गिरोह से पूछताछ कर रही है जिसमें कई वारदाते खुलने की उम्मीद है। बाड़मेर के चौहटन में 15 दिन पूर्व ही इन्हीं दलालों ने रामाराम नामक युवक को शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपए की ठगी की थी।
स्थानीय दलाल से खुला गिरोह का पर्दा
बाड़मेर में शादी के नाम झांसा देकर ठगी करने के कई मामले सामने आ चुके है। कुछ ही दिन पूर्व चौहटन में रामाराम नामक युवक से शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपए लेकर गिरोह फरार हो गया था। इसके बाद एसपी सवाईसिंह गोदारा ने सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में गोपनीय टीम गठित की, जो ऐसे गिरोहों पर निगरानी रख रही थी। पुलिस ने जब ऐसे मामलों को पीडि़त लोगों से पूछताछ की तो मामले की परते खुलने लगे। पुलिस ने बाड़मेर के लोकल दलाल कालूराम पुत्र हरजीराम प्रजापत को पकड़ा और उसकी मदद से गिरोह तक पहुंची। दलाल ने गिरोह के मुखिया कादर भाई पुत्र इमाम भाई कडिय़ा मेहसाणा (गुजरात) को बाड़मेर में एक युवक की शादी के लिए बाड़मेर बुलाया। कादर भाई शादी के लिए लड़की को लेकर बाड़मेर पहुंचा तो कालूराम की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कादर भाई, दलाल कालूराम, दानेश पुत्र मेहंदी हंसारी फतेहवाडी (अहमदाबाद) व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें