मंडल का क्षेत्रिय प्रचार कार्यक्रम का समापन
 गडरारोड
नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर एवं क्षैत्रिय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गडरारोड में किया गया। नेहरू नवयुवक मंण्डल रोहिड़ी द्वारा आयेाजित इस कार्यक्रम में एस.डी.एम. मोहनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मतदाता कार्यक्रम 31 दिसंबर तक परिचय पत्र बनाने, नाम शुद्धिकरण करने, नये मतदाता जोड़ने का आहवान किया। युवा को राष्ट््रीय कार्यक्रमों में अहम भूमिका होनी चाहिये। ताकि युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण हो सके। 
डालाराम पंवार तहसीलदार ने बताया कि आज का युग शिक्षा एवं कम्पयूटर का हैं, इसमें क्षिक्षा पर युवाओं को ध्यान देना होगा और बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने कहा कि अपने क्षैत्र में युवा महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं युवा क्षैत्र में पेयजन संधारण, बागवानी, पैड़-पौधे लगवाकर गांव को हरा-भरा कर सकते हैं, साथ ही अपनी आजिविका को बेहतर संचालित कर सकते हैं। 
क्षैत्रिय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने बताया कि युवाओं का जीवन कौशल किया जावे ताकि युवाओं की क्षमतावर्धन, नेतृत्व, निर्णय, आत्मनिर्भरता, चरित्रवान बनने की क्षमता प्राप्त कर विकास की दौड़ में अहम भूमिका निभाना साथ युवा सबसे बड़ा योगदान, त्याग कर क्षैत्रिय समस्याओं का निकराकरण करने में अहम कदम उठा सकते हैं।
नेहरू नवयुवक मंडल शिवकर माधोसिंह ने युवा मंडलों की नेटवर्कींग पंचायतीराज, सहभागी लोकतंत्र, नेतृत्व पर जानकारी दी। नेहरू नवयुवक मंडल कार्यकर्ता टिकमाराम, हाकमदान, करीमदाद, हमीरखां, आलमखां, हामीदखां, गांधीराम, अकबर, शेरखान, इनातखां, मलूकाराम, दाउद इब्राहिम, आहमदखां, ग्रामसेवक कमरूदीन, राष्ट््रीय सेवा कोर स्वयंसेवक मेहरदीन साउंद, एवं इमदाद खान नोहड़ी, ने कार्यक्रम का संचालन एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण का अनुभावों को अवगत किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top