साई को भगाने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार
नई दिल्ली/सूरत।
सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर कंुभानी को यहां दो करोड़ रूपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। कुभानी क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर है। कुभानी पर आरोप है कि उसने नारायण साई को भगाने में मदद की और उसके एवज में दो करोड़ रूपए की राशि ली।
हालांकि गुजरात पुलिस ने इस मामले पर आधकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर ऎसी खबरें है कि इस मामले में एक प्रेस वार्ता शुक्र वार दोपहर तक होगी। इसके बाद ही इस मामले की आधकारिक तौर पर पुष्टि हो सकेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें