सबसे अधिक युवा मतदाताओं का नाम शिव में जुड़ा 
बाड़मेर.
लोकतंत्र में वोट का अलग ही महत्व है। वोट देने का अधिकार पाकर जिले के ६७ हजार २४१ युवाओं में उत्साह है। वे पहली बार वोट का उपयोग करने को बेताब हैं। रविवार को जिले के हजारों युवा मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पहली बार अपने मनपसंद प्रत्याशियों को वोट देंगे।  पहली बार वोट देने का अधिकार प्राप्त करने वाले कु
छ युवाओं से बातचीत की तो हर किसी ने अपनी बात बेबाकी से कही। 


बीए द्वितीय वर्ष की रुचिका जैन ने कहा कि उन्होंने प्रत्याशियों के सभी पहलूओं का अध्ययन किया है। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए नेक, निर्भीक व ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का निर्णय लिया है। कॉलेज छात्रा रेखा चांडक का कहना है कि युवा ही देश के कर्णधार हैं। सही उम्मीदवार को वोट देकर भविष्य तय करने की ठानी है। बीए तृतीय वर्ष केपंकज जैन ने कहा कि लोकतंत्र में वोट अमूल्य है और इसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। कॉलेज छात्र अक्षय लूणिया का कहना था कि क्षेत्र के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वोट देना जरूरी है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top