वसुंधरा राजे के मंत्रीमंडल में 8 मंत्री बनना तय!
जयपुर।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले कई मंत्रियों के नाम तय हो गए हैं।
सूत्रों की मानें तो करीब 8 नामों पर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने सहमति जता दी है और जल्द ही पत्ते खुलने वाले हैं। जिन नेताओं के नाम पर अभी सहमति बनी हैं उनमें विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, किरण महेश्वरी, गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, सांवरलाल जाट, प्रभुलाल सैनी, युनूस खान और कालीचरण सराफ शामिल हैं।
तिवाड़ी और चतुर्वेदी में से कोई एक
जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने घनश्याम तिवाड़ी और अरूण चतुर्वेदी में से किसी एक को मंत्री पद देने पर सहमति दी है। यानि इनमें एक को मंत्रीमंडल के बाहर बैठना पड़ सकता है।
=p~
जवाब देंहटाएं