पेयजल स्कीम के पम्प ड्राइवरों की माॅनिटरिंग की जावें 

पेयजल एवं विद्युत की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा

जैसलमेर, 24 दिसम्बर/ 
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने अधीक्षण अभियन्ता विधुत को निर्देष दिए कि वे कृषि क्षेत्र में सिंचाई कार्य के लिए 7 घण्टे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिष्चित करे। उन्होंने जलदाय विभाग के डायरेक्ट फिडर के कार्य को तीव्र गति से पूरा कराने एवं नये नलकूपों को विधुत कनेक्षन देने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत, एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल स्कीम से संबंधित बिजली के जो भी बकाया बिल है उसको जमा कराने के लिए उच्च स्तर से राषि डिमाण्ड की मांग कर जमा कराने की कार्यवाही करे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि नलकूपो पर जो पम्प ड्राईवर लगे है उनके प्रभावी माॅनिटरिंग की व्यवस्था करे। उन्होंने खराब पडे नलकूप एवं हैण्डपम्प को दूरस्त कराने, पोकरण में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देष दिए।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति में सुधार लाए एवं इस वित्तीय वर्ष में कितने कार्य करने बाकी है उसकी सूची प्रस्तुत करे। उन्होंने जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी द्वारा निर्मित बबर मगरा में ओवर हैड टेंक को पानी से भरवाकर पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जलदाय एवं बिजली विभाग के अधिकारी आपस में बैठकर बिलिंग की जाॅंच कर ले।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद् एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे शहर में लीकेज दुरस्त के लिए एक अलग से टीम गठित करे एवं प्रतिदिन सुबह व शाम लीकेज जाॅंच की कार्यवाही करे ताकि सडको पर पानी नही फेले। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिए कि वे पर्यटन सीजन को देखते हुए सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दे।
उन्होंने सयुक्त निदेषक पशुपालन को निर्देष दिए कि जिन गांवों में पशुओं में बीमारी फैली है वहां पर पशु चिकित्सा टीम भेजकर पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने पशुओं के उपचार के लिए सभी पशु चिकित्सा केन्द्रो पर दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखे। उन्होंने संयुक्त निदेषक को स्वयं फिल्ड में जाकर पशुओं के उपचार व्यवस्था की जांच करने के निर्देष दिए।
उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिए कि वे रैन बसेरो पर सर्दी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था कर दे। उन्होने रैन बसेरो पर मेडिकल जाॅंच की भी व्यवस्था कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने पोकरण में भी रैन बसेरो के संचालन करने के निर्देष दिए। 
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाए। उन्होंने परिवार कल्याण में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित नही करने पर नारजगी व्यक्त की एवं निर्देष दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप नसबन्दी केसेज कराए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे नसबंदी केसेज कराने में पूरा सहयोग करे एवं इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से ले।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने अवैध बूस्टर से पानी लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं शुभ लक्ष्मी योजना में भी पात्र लोगो को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों के संबंध में प्रकाष डाला।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top