राजस्व अधिकारी क्षेत्र की हर घटना के प्रति चैकस रहे, विभागों एवं संस्थाओं को समय पर भूमि आबंटन की कार्यवाही करे
जैसलमेर, 24 दिसम्बर
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ई-ग्राम 1 एवं ई-ग्राम 2 की सूचना का फिडींग कार्य 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा कर दे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरते। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि विभागों एवं जिन संस्थाओं को भूमि आबंटन की जानी है। उन्हें भूमि आबंटन की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण, पोकरण चाॅंदमल वर्मा, फतेहगढ ओमप्रकाष, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार के साथ ही अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने बकाया राजस्व वसूली समय पर नही करने को गम्भीरता से लिया एवं कडे निर्देष दिए कि वे बकाया राजस्व वसूली को प्राथमिकता से करे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देष दिए कि उपनिवेषन विभाग से फोटो फार्म जाॅंच के लिए भेजे गए है उनकी जाॅंच कर शीघ्र ही उपनिवेषन विभाग को भेजने की कार्यवाही सुनिष्चित कर ले।
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, केन्द्रीय मानवाधिकार, मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य महिला आयोग, एवं अन्य आयोगो से संबंधित जो भी प्रकरण उन्हें प्रेषित किए गए है उनमें समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नही हो यह सुनिष्चित कर ले अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतना होगा।
जिला कलक्टर ने उपनिवेषन विभाग में राजस्व बकाया वसूली के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे उपनिवेषन पटवारियों को राजस्व पटवारियों के साथ बैठा कर बकाया वसूली की कार्यवाही पूरी करे। उन्होंने सालम सागर तालाब पोकरण व गडीसर सरोवर जैसलमेर के क्षेत्रफल का माप लेकर उसमें कोई अतिक्रमण हो तो हटाने की कार्यवाही करे एवं जनवरी के प्रथम सप्ताह तक केचमेंट एरिये में पीलर लगाने की व्यवस्था कर दे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को गम्भीरता से करे।
जिला कलक्टर ने सहायक अभियन्ता खनिज को निर्देष दिए कि मोहनगढ एवं ताडाना में अवैध रूप से हो रहे जिप्सम खनन के कार्य के रोकथाम की कार्यवाही करे। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि वे इस कार्य के लिए टीम गठित कर आकस्मिक जाॅंच करे एवं जहां पर भी अवैध जिप्सम खनन करना पाया जाए तो तत्काल ऐसे लोगो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे।
उन्होंने सुगम आरपीजी, सुनवाई का अधिकार, लोक सेवा गारन्टी, राजस्व रिकाॅर्ड के आॅन लाईन कार्य को भी गम्भीरता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे छोषाला, जमाबन्दी एवं बकाया म्युटेषन का फिडिंग कार्य एक सप्ताह में करने की कार्यवाही करे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभियान चलाकर पाॅलिथिन उपयोग को पूर्ण रूप से बन्द करावे।
बैठक में अतिरक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने एजेण्डेवार बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर ने सुगम आरजीपी, सिंगल विण्डो सिस्टम, डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि इसमें राजस्व अधिकारी विषेष रूप से कार्य करे। सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ने बताया कि ईजी 1 एवं ईजी 2 के फिडींग का कार्य 50 प्रतिषत से भी कम है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 10 जनवरी तक इस कार्य को पूरा करवा दे।
बैठक में तहसीलदार जैसलमेर पीताम्बर राठी, पोकरण राजेष चैहान, भणियाना पुखराज भार्गव, फतेहगढ धर्मदास गौरी, आयुक्त नगर परिषद् ताराचन्द गोसाई, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के बारूपाल, उप अधीक्षक पुलिस सोहनराम विष्नोई के साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें