मुमुक्षुओं का वर्षीदान वरघोड़ा आज
बाड़मेर। 
शत्रुंजय महातीर्थ की छत्र छाया में एवं पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में आगामी 20 नवम्बर को एक ही परिवार के चारों मुमुक्षुओं की दीक्षा का वर्षीदान के वरघोड़े का आयोजन आज होगा।
एडवोकेट सम्पतराज बोथरा ने बताया कि बोथरा परिवारों द्वारा इस भव्य वर्षीदान वरघोड़े का आयोजन आज प्रातः 8 बजे स्थानीय जूना केराड़ू मार्ग स्थित महावीर जिनालय के पास मुमुक्षुओं के निवास स्थान से निकलेगा।
वरघोड़ा जूना केराड़ू मार्ग से चिंचड़ियों की जाल, लक्ष्मी बाजार, पीपली चैक, जवाहर चैक, सब्जी मण्डी, स्टेशन रोड़, सुभाष चैक, वकील सुरतानमल मार्ग, आराधना भवन, करमूजी की गली, चैहटन फाटक, विद्यापीठ होता हुआ निवास स्थान पहुंचकर विसर्जित होगा।
खरतरगच्छ संघ की महान् परम्परा में एक स्वर्णिम इतिहास की रचना होने जा रही हैं बोथरा परिवार में एक ही परिवार के चारों सदस्य मुमुक्षु गौतम बोथरा, उषा देवी, भरत व आकाश की भागवती दीक्षा 20 नवम्बर को पालीताणा में होगी।
दोपहर में सम्पूर्ण बोथरा परिवार द्वारा दीक्षार्थियों का सामूहिक बन्दोला एवं अभिनन्दन का कार्यक्रम होगा। इसी कड़ी में 9 नवम्बर को जैन श्री संघ का सामूहिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन रतनलाल बोरीदास बोथरा परिवार द्वारा किया गया है।
दिनांक 11 नवम्बर को महिलाओं की सांझी एवं मेहंदी का आयोजन महावीर जिनालय के पास रखा गया है। दिनांक 12 नवम्बर को खरतरगच्छ संघ द्वारा भव्य वर्षीदान वरघोड़ा एवं अभिनन्दन का कार्यक्रम एवं शाम को गोलेच्छा ग्राउण्ड में अंतिम विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top