ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित
बाड़मेर।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवारमा जैन के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस की जनहितकारी योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर कांग्रेस उम्मीदवारों को जीताने का आव्हान किया गया।
गुरूवार को दोपहर कांगे्रस कार्यालय में आयोजित बैठक बाड़मेर विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षयज्ञदत्त जोशी, नजीर मोहम्मद, सोहनलाल चैधरी के सानिध्य मंे हुई। बैठक मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने आम जन, गरीब जनता के लिए कई योजनाए संचालित कर गरीबों का विशेष ख्याल रखा हैं जिसमें खाद्य सुरक्षा कानून एक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक संख्या मंे आमजन तक पहुंचाए। कमेटी के महामंत्री किशोर शर्मा ने बताया कि बैठक को यज्ञदत्त जोशी, नजीर मोहम्मद, सोहनलाल चैधरी ने संबोधित किया। बैठक में शांति मंगल, महादानसिंह चारण, मोहम्मद रफीक, भैरूसिंह फुलवारिया, मगराज सैन, पुरूषोतम खत्री, विक्रमसिंह चूली, शंकरलाल विशाला, जगजीवनराम, वासुदेव सोनी, प्रवीण सेठिया, मदन नागौरा, रमेश आचार्य, नवलाराम चैधरी, ठाकराराम माली, जगदीश जाखड़, पिताम्बर सोनी, दयानन्द सोलंकी, एवं चैहटन कमेटी के सचिव किशन कागा सहित कई कार्यकर्ता मौजुद थे। सभी ने एक स्वर में कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प लेते हुए घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें