स्टिंग: मानहानि का केस करेगी "आप"
नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी (आप) ने "मीडिया सरकार" और स्टिंग का प्रसारण करने वाले चैनलों के खिलाफ मानहानी का मुकदमा करने की धमकी दी है।
"आप" ने अपने कुछ सदस्यों के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन को शुक्रवार को खारिज कर दिया और कहा कि टेपों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
जिससे उनका परीक्षण किया जा सके, लेकिन अब उन्होंने ऎसा करने से मना कर दिया है। हमें भरोसा है कि उन टेपों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
"मीडिया सरकार" ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन की रॉ फुटेज चुनाव आयोग को सौंप दी है। मीडिया सरकार का कहना है कि वे आम आदमी पार्टी को रॉ फुटेज क्यों दें?
मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुरंजन झा का कहना है कि आरोप "आप" पर हैं और उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
झा का कहना है कि यह कैसे हो सकता है कि मुजरिम को ही सबूत दे दिए जाएं और वे खुद ही फैसला करेंगे। झा ने कहा कि हम सभी मीडिया संस्थानों का स्वागत करते हैं कि वह मेरे दफ्तर में आएं और रॉ फुटेज देखें।
इस स्टिंग ऑपरेशन को "मीडिया सरकार" नामक एक मीडिया संगठन ने किया था। गुरूवार को जारी इन टेपों में दिखाया गया था कि आप के नेता, जिनमें दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम से पार्टी उम्मीदवार शाजिया इल्मी भी शामिल हैं, बिना उपयुक्त जांच के चंदा स्वीकार कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें