बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा
दौसा।
पापड़दा कस्बे के बैरवा मोहल्ले में शुक्रवार को नौ बेटियों ने अपनी मां को बारी-बारी से कंधा व मुखाग्नि दी। यहां खास बात यह है कि ये सभी बेटियां अपने परिवारों के साथ रहकर दिल्ली में मजदूरी करती हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी रामादेवी बैरवा के नौ बेटियां हैं। कई वष्ाोü पहले पति की मौत के बाद रामादेवी अपनी बेटियों के पास ही रहती थी। इस दौरान दिल्ली में गुरूवार को उसकी मौत हो गई थी। महिला ने पूर्व में अंत्येष्टि गांव में ही करने की इच्छा जाहिर की थी। ऎसे में शव को पापड़दा लाया गया। बेटियों द्वारा अर्थी को कंधा व मुखाग्नि देने की परम्परा नहीं होने के कारण कुछ ग्रामीणों ने उनको समझाया, लेकिन उसकी नौ बेटियां अड़ गई।
बैण्डबाजे के साथ निकाली शवयात्रा में रामदेवी की ने बारी-बारी से अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। उधर, मामले में ग्रामीणों ने बताया कि इन बेटियों ने अपनी मां की देखभाल बेटों से भी बढ़कर की थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें