हे भगवान! सोफिया ने यह क्या कह दिया 
मुंबई।
रिएलिटी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात ने कहा है कि अगर मुझे घर में गुस्सा आया तो मैं न्यूड होकर स्विमिंग पूल में कूद जाऊंगी। सोफिया को लगता है कि पानी से उनका गुस्सा कम हो सकता है। सोफिया ने यह बात एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मैं बाथरूम,टॉयलेट जैसी चीजें शेयर कर सकती हूं, लेकिन मैं बिस्तर को शेयर नहीं कर सकती। अगर किसी ने मेरे बिस्तर को शेयर करने की कोशिश उसे दूर करने के लिए मैं जोर से फार्ट मारूंगी और इतनी बदबू फैलाऊंगी कि लोग भाग जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं सलमान से मिलने और बात करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस बीच, वह यह नहीं जानतीं कि घर में प्रतिकूल माहौल में वह कैसे बर्ताव करेंगी। सोफिया ने कहा कि मैं जैसी हूं शो में वैसी रहना चाहती हूं। मुझमें बहुत लड़कपन है इसलिए मैं नहीं जानती कि अगर कोई मुझसे भिड़ेगा या चिल्लाएगा तो मैं कैसे बर्ताव करूंगी।
सोफिया ने अपने कंटेस्टेंट को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपनी नई फिल्म की तैयारी के दौरान बहुत सारे स्टंट सीखकर आई हूं। अगर किसी ने भिड़ने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब मिलेगा। 
सोफिया का इशारा शायद हालिया वाकये की तरफ था। इन दिनों वह शो के उस जोन में हैं, जहां कंटेस्टेंट कैरावेन में रह रहे हैं। उनके साथ वीजे एंडी हैं। इन्हीं वीजे एंडी को मारने के लिए कुशाल दौड़े थे, जिसके बाद उनका इविक्शन हो गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top