पचपदरा विधानसभा से अब्दुल मोयला ने पेश किया निर्दलीय नामांकन
बालोतरा ।
विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के कांगे्रस प्रत्याशी से नाराज पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला ने शुक्रवार को असंतुष्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र पेश किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
पचपदरा विधायक व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत से असंतुष्ट चल रहे कार्यकर्ता समझाइश की कोशिशों के बाद भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के नेता पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला ने शुक्रवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपखंडअधिकारी अयूब खान को नामांकन पत्र पेश किया। इस अवसर पर पूर्वब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षश्रीमती शारदा चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट भूराराम जांणी, नगर पार्षद नरसिंग प्रजापत, सी.ए. जुगराज वडेरा व राजू बोहरा उपस्थित थे। इससे पूर्व अब्दुल रहमान मोयला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दोपहर 12 बजे मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मदरसे से जुलूस के रूप में रवाना हुए।
समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जीत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने अबू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, हमारा नेता कैसा हो अबू जैसा हो जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इससे माहौल में गर्मी आ गई। जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने भी प्रत्याशी अब्दुल रहमान मोयला को माला पहनाकर स्वागत किया।
चुनाव में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोपाराम पालीवाल, नगर पार्षद मानवेन्द्र परिहार, जीतमल सुथार, युसुफ तेली, पारस तीरगर, रामदयाल चौधरी, कालूराम मेघवाल, जैसाराम मेघवाल, घेवरचंद प्रजापत, बाबूलाल चांदोरा, ओमप्रकाश प्रजापत, मुस्लिम युवा अध्यक्ष नासिर भाई चड़वा, पुरूषोतम संत, पंचाणाराम चौधरी, मांगीलाल चंडक, कालू खां, अशोक संत, सुरेश घांची, माधुसिंह खारवाल, बाबूलाल प्रजापत मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें