बालोतरा जेल से कैदी फरार
बालोतरा 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा उप कारागृह से शुक्रवार की शाम जेल से एक कैदी पानी भरने के लिए बेरक से निकला और पुलिस को चकमा देकर भाग गया
मिली जानकारी के मुताबिक जोगासर निवासी पीरु खा पुत्र मीर खा धारा 376,330 व 450 अन्तर्गत न्यायालय में केस दर्ज हैं और मामला विचारधीन था । और कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के सभी थानों में इसकी सूचना दे दी है और बालोतरा सहित चारो तरफ नाकांबदी कर दी है और सूत्रो ने बताया की पुलिस और प्रशासन ने कैदी के भागने के बाद जेल की तलाशी ली गई और जेल से दो मोबाइल जब्त हुए

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top