काम करने वालो को भेजा जाए सदन में: डा मृदुरेखा
बाड़मेर।
आम जनता अपने कार्यो के लिए जनप्रतिनिधीयांे से आषा रखती हैं कि जनप्रतिनिधि उन्हे सहजता से मिले लेकिन वर्तमान में जो प्रत्याक्षी बाड़मेर विधानसभा बड़े राजनेतिक दलों से चुनाव लड रहे हैं वह उनकी उममीदों पर खरा नहीं उतरेंगे। उन्हे जनता से नहीं बल्कि धन बल और वंषवाद से सरोकार हैं यह कहना हैं बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी का।
डाॅ चैधरी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर सघन जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से कहा कि राजनीति करना आसान हैं, मगर जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना बहुत मुष्किल हैं। डाॅ चैधरी ने कहा कि वह पिछले कई वर्शो से बाड़़मेर की जनता के साथ रह कर समाजसेवा का कार्य कर रही हैं। और अब वह समय आ गया हैं जब जनता किसी दुसरों के इषारों पर चलने वाली कठपुतली को न चुनकर अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजे जो उनके अधूरे सपनों को साकार करने का मानस रखे। डाॅ चैधरी ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बार आरी के निषान को दबाकर उन्हे विजयी बनाये।
अलग अलग स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कैलाष बेनिवाल ने बताया कि पार्टी ने भले ही डाॅ चैधरी की सेवा को भूला दिया हो मगर जनता का फैसला हमेषा ही सर्वोपरी रहा हैं और अब जनता डाॅ चैधरी की जीत के रूप में अपना जनादेष देकर बड़ी पार्टीयों की मनमर्जी और अन्यायपूर्ण नीतियों को करारा जवाब दे।
जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही हैं ठीक वैसे चुनावी प्रचार का दौर भी पुरजोर परवान चढ़ता जा रहा हैं। निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी इन दिनों अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के षहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं में व्यस्त हैं। एक दिन में करीब 15 से 20 स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए डाॅ चैधरी यही अपील कर रही हैं कि इस बार जनता उन्हे अपना जनप्रतिनिध चुने। जिससे कि पिछले 18 सालों से जनसेवा का जो जज्बा उन्हे आमजन से जोड़े हुए हैं उसे जज्बंे को असली रूप दिया जा सके।
जनसम्पर्क के इस दौर में गुरूवार को मलवा, दूदाबेरी, नांद, सूरा, षमा की ढ़ाणी, विषाला आगोर, विषाला, विषाला में ही कनोड़ा व हेमाणियों की ढ़ाणी, भादरेष, चूली सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के साथ षहर के वार्ड संख्या 3 व वार्ड संख्या 4 (आजाद गु्रप) में जनसभाओं को आयोजन किया गया।
यूथ ब्रिगेड के साथ महिलाओं प्रचारको ने भी की मतदान की अपील:
इसी क्रम में षहरी क्षेत्र में महिला कार्यकर्ताओं के साथ यूथ ब्रिगेड ने षहर के विश्णु काॅलोनी, गांधी नगर, षास्त्री नगर, नेहरू नगर, इन्दिरा काॅलोनी सहित कच्ची बस्तीयों में पहुंचकर घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया । इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं में हेमलता, झमूदेवी, कूनणी, रतनकंवर, मांगी, मेथी सहित विभिन्न समाज की कई वरिश्ट महिला कार्यकर्ताओं ने चुनाव चिन्ह आरी के पर्चे बांटते हुए अन्याय के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याक्ष्ी डाॅ मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। महिलाओं के इस जनसम्पर्क के दोरान खासकर महिला मतदाताओं में डाॅ चैधरी द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान यूथ ब्रिगेड ने अलग अलग दल बनाकर विभिन्न वार्डो में पहुंचकर डाॅ चैधरी के पक्ष में मदान करने की अपील की। इस दौनान यूथ ब्रिगेड के साथ दरबारसिंह, सुरेष भूंकर, अषोक भवानी, गोविन्द चैहान, दिलीप गौड़ सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें