चुनाव पर्यवेक्षको एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाईजेषन
जैसलमेर, 21 नवम्बर/ विधानसभा चुनाव 2013 के लिए विधान सभा क्षेत्र (132) एवं विधानसभा क्षेत्र पोकरण (133) के लिए इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन (ईवीएम) का द्वितीय रेण्डमाईजेंषन मतदान केन्द्रवार सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक ज्योति कलष एवं समीर कुमार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना एवं राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं उनके अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में गुरूवार, 21 नवम्बर को आसूचना विज्ञान केन्द्र में किया गया। इस रेण्डमाईजेंषन में मतदान केन्द्रवार कन्ट्रोल यूनिट एवं बेलेट यूनिट के नम्बरों का आबंटन कर दिया गया।
चुनाव पर्यवेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं ने सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर एवं सहायक सूचना आविज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार द्वारा ईवीएम मषीन के लिए किए गए द्वितीय रेण्डमाईजेषन प्रक्रिया को देखा एवं कहा कि इस प्रकार के रेण्डमाईजेंषन से चुनाव निर्वाचन कार्य के प्रति पूरी पारदर्षिता बनी रहती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर एवं पोकरण को निर्देष दिए कि वे राजनैतिक दलों के प्रत्याषियों को ईवीएम रेण्डमाईजेंषन की प्रति उपलब्ध करा दे ताकि वे भी मतदान के दिवस आबंटित मतदान केन्द्र की मषीन के कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के नम्बरो की जाॅंच कर सके। इस अवसर पर सहायक मतदान केन्द्रों एवं भ्रमणशील मतदान केन्द्रों के लिए भी ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेंषन किया जाकर मतदान केन्द्रवार कट्रांेल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के नम्बर आबंटित किये गये। राजनैतिक दलों के प्रत्याषियों एवं उनके अधिकृत पदाधिकारियों ने भी जिला निर्वाचन द्वारा किए गए रेण्डमाईजेंषन कार्य के प्रति अपना पूरा विष्वास जताया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के लिए 344 एवं पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लिए 238 कंट्रोल एवं बेलेट यूनिट का आबंटन किया गया। इसीप्रकार जैसलमेर विधानसभा के लिए 86 एवं पोकरण विधानसभा के लिए 60 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट आरक्षित के रूप में रेण्डमाईजेंषन के माध्यम से रखी गई।
सूचना अविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर एवं सहायक आसूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेंषन कार्य की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निवार्चन आयोग के साॅफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम का रेण्डमाईजेंषन मतदान केन्द्रवार किया गया है।
ईवीएम रेण्डमाईजेषन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मानाराम पटेल, रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण, पाकेरण चाॅंदमल वर्मा के साथ ही इण्डियन नेषनल कांग्रेस के प्रतिनिधि शंकरलाल माली, अमानुल्लाह, भारतीय जनता पार्टी के स्वरूप सिंह राठौड, भगवानदास गोपा, जीवराज सिंह, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के प्रत्याषी हरीष कुमार, निर्दलीय प्रत्याषी भगवान सिंह जोगा, श्रीमती पेंपो देवी, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि गेंवाराम गर्ग भी उपस्थित थे।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें