मतदीप प्रज्जवलित कर अधिक से अधिक मतदान की अपील - गुगरवाल
बाड़मेर ।
लोकतंत्र उत्सव के दौरान महिलाओ के साथ मतदाता जागरूकता विषय पर जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप के अध्यक्ष व मुख्यकार्य कारी अधिकारी एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक रंगोली,भाषण, वात्र्ता व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
मतदान उत्सव पर आयोजित रंगोली में छा़त्राओ ने बड़े मनोयोग से आकर्षक नारो के साथ रंगोली को त्यौहारो की भाॅति धरती पर उकेर कर मतदान दिवस तक यह रंगौली मतदाताओ को मतदाता जागरूकता का संदेश देती रहेगी। रंगोली को प्रभावी बनाने में पूजा जैन,ममता चारण,रजनी ए,ममता एम,हेमलता,गुडिया,परमेश्वरी और एलची ने अपनी कला दिखाई । इन सभी को स्वीप आयोजको द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्थान प्रधान शांति डांग ने बालिकाओ को आह्वान किया कि मतदान पर्व 1 दिसम्बर को अपने परिवार एवं आस-पास मत देने से कोई वंचित न रह जाये ऐसे प्रयास आप सभी को करके अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करवाना है।
भाषण प्रतियोगिता मे दिव्या सुथार,मुस्कान मेवाड़ा ने मजबूत लोकतंत्र के लिऐ वोट आवश्यक है कि बात कही। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में ममता,भावना चारण,पारस राठौड़ व कनकलता नैण ने पुरस्कार प्राप्त किये।
इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती मंजू सोनी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, कन्हैया लाल ने भी अपने विचार प्रकट किये।
घन्ने का तला में कैण्डल मार्च आयोजित-
मतदाता जागरूकता उत्सव के तहत निर्वाचन विभाग(स्वीप) नेहरू युवा केन्द्र व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के तत्वाधान में नेहरू नवयुवक मंडल धन्ने के तले के सहयोग से शुक्रवार देर रात्रि को कैण्डल मार्च आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें