लोक अदालत के माध्यम से कुल 1112 प्रकरणों किया गया निस्तारण

जैसलमेर, 23 नवम्बर/ राष्ट्रीय लोक अदालत सप्ताह 18 से 23 नवम्बर 2013 का सफलता पूर्वक समापन हुआ। जिला एवं सैषन न्यायाधीष, जैसलमेर गोरधनलाल मीना ने बताया कि सिविल एवं राजस्व न्यायालयों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत सप्ताह के दौरान कुल 2316 प्रकरण रखे जाकर कुल 1112 प्रकरणों का आपसी राजीनामे द्वारा निपटारा हुआ जो कुल रखे गये प्रकरणों का लगभग 48 प्रतिषत है। सप्ताह के दौरान दीवानी प्रकृति के तहत 30, चैक अनादरण के 35, आबकारी अधिनियम के 56, अन्य फौजदारी 452 प्रकरण, राजस्व के 384 प्रकरण, पारिवारिक मामले 10, बैंक ऋण संबंधी 9, मोटर दुर्घटना क्लेम के 09, प्री-लिटिगेषन के 112 व उपभोक्ता विवाद के 12 प्रकरण राष्टीय लोक अदालत में निपटाये गये है। एमएसीटी प्रकरणों में पक्षकारो ंको राजीनामे द्वारा 590000 रूपये की राषि का अवार्ड लोक अदालत में जारी किया गया।

जिला सेषंन एवं न्यायधीष मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के अंतिम दिन कुल 117 प्रकरण निस्तारित हुए। जिसमें बैंक ऋण संबंधी विवाद पूर्व प्रकृति के निस्तारित प्रकरणों में ऋणियों की लगभग 490000 रूप्ये की राषि बकाया थी जिसमें सुलह द्वारा 251300 रूप्ये में राजीनामा किया गया।

उन्होंने बताया कि आज बैंक आफ बडौदा की ओर से अषोक कुमार भार्गव तथा स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ओर से श्यामसुदर राजपुरोहित ने ऋणियों को अधिक से अधिक छूट प्रदान की। जिला न्यायालय में आयोजित राष्टीय लोक अदालत के सदस्य मुलतानाराम बारूपाल व लक्ष्मीनारायण मेहता ने पक्षकारों के बीच सुलह में विषेष योगदान दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top