राजीव शुक्ला को कौडियों में करोड़ों के प्लॉट 
मुंबई। 
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की कंपनी "बीएजी फिल्स एजुकेशन सोसायटी" को मुंबई में करोड़ों के सरकारी प्लॉट करीब 35 साल पुराने रेट पर देने का मामले सामने आया है। 
ताजा खुलासे में उजागर हुआ है कि 2008 में महाराष्ट्र सरकार ने "बीएजी फिल्स एजुकेशन सोसायटी" को एक प्लॉट जहां मामूली कीमत पर बेचा, वहीं दूसरा प्लॉट महज 6,309 रूपए में 15 साल के लीज पर दे दिया था। शुक्ला को कौडियों के भाव बेची गई इस प्रोपट्री का खुलासा हाल में जारी किए गए सरकारी दस्तावेजों से हुआ है।
सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक अंधेरी में स्थित प्राइमरी स्कूल के लिए रिजर्व 2,821 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट को "बीएजी फिल्स एजुकेशन सोसायटी" को 2008 में 98,735 रूपए की मामूली कीमत पर बेचा गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन दोनों प्लॉट्स की मार्केट वैल्यू 100 करोड़ रूपए से भी ऊपर बैठती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top