सदी में एक बार ही आती है ऎसी तारीख... 
इंदौर। 
11/12/13 अगले महीने आने वाली ऎसी तारीख जिसके बाद ऎसी किसी जादुई तारीख के लिए एक सदी तक इंतजार करना पड़ सकता है।
यानी इस पीढ़ी के लिए यह आखिरी मौका है और सभी इसे यादगार बनाने के जतन में जुटे हैं। सबसे ज्यादा क्रेज शादी और संतान के जन्म को लेकर है।
हालत यह है कि इस तारीख पर न तो किसी मैरिज गार्डन या होटल में जगह बची है और न ही धर्मशाला में।
11 दिसंबर 2013 कहने को तो एक तारीख ही है, लेकिन यह इस सदी की सबसे खास तारीख है और इस पीढ़ी की भी। ऎसी किसी विशेष तारीख को देखने का मौका अब 22वीं सदी में ही मिलेगा।

इसे एक शुभ मुहूर्त के रूप में भी देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा क्रेज उन युवाओं में है जो शादी करने जा रहे हैं। शहर के सभी होटल, मैरिज गार्डन्स और धर्मशालाओं में अभी से बुकिंग हो गई है। 

कई स्थानों पर हालात ऎसी है कि इस एक ही दिन में दो-दो, तीन-तीन पार्टियां हैं। इसके अलावा अलावा नई नौकरी, व्यापार या कारोबार की शुरूआत, नए घर में प्रवेश, खरीदी या नींव रखना और ऎसे ही अन्य शुभ कामों के लिए भी यही मुहूर्त तय किया जा रहा है। इस दिन जिनका जन्मदिन आ रहा है, कई ने तो बड़ी पार्टियों की तैयारी कर रखी है।

विशेष मुहूर्त 9:10 पर ज्यादा जोर
इसमें भी एक विशेष मुहूर्त पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। हालांकि यह मुहूर्त ज्योतिष या पंचांग की गणना के अनुसार नहीं है बल्कि इस खास दिन के खास समय को मुहूर्त बनाने की तैयारी है। वह है 9:10-11/12/13 यानी 11 दिसंबर को 9 बजकर 10 मिनट, अब चाहे समय सुबह का हो या रात का। दोनों ही मुहूर्त के लिए तैयारी चल रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top