शिव से  अमिन खान ने किया नामांकन दाखिल 

बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले कि शिव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान ने अपना परचा शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी शिव के समक्ष पेश किया। उन्होंने शनिवार प्रातः करीब ग्यारह बजे अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद चुनावी सभा का आयोजन भी किया गया जिसमे जिला प्रमुख मदन कौर ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,जिला अध्यक्ष फ़तेह खान सही कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुए अमिन खान ने कहा कि कांग्रेस विकास के दम पर वापस सता में आएगी ,लोग भाजपा के भुलावे में नहीं आयेंगे , उन्होंने भाजपा के साथ गए मुस्लिम नेताओ को गद्दार करार देते हुए कहा कि वो भाजपा के हाथो बिक गए हें ,उन्होंने कहा कि वो शिव क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हें ,क्षेत्र कि जनता के हितो का हमेशा ख्याल रखा हें आगे भी रखता रहूंगा ,उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्र में अफवाहे फैलाकर लोगो को भर्मित करने का प्रयास कर रही हें ,उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा छतीस कौम का समरथन मिलता रहा इस बार भी मिलेगा। देश के विकास में कांग्रेस के योगदान को भुला नहीं सकते ,सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि जिले में रिफायनरी कि स्थापना के साथ कांग्रेस सरकार ने विकास कि गंगा बहा दी हें इस बार भी आप लोगो के सहयोग से कांग्रेस सता में आएगी ,उन्होंने कहा कि अमिन खान ने शिव के विकास के लिए कई कार्य किये।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top